कॉलेज में गत वर्ष 14 फरवरी को एक भूतपूर्व छात्र ने अर्द्धस्वचालित हथियार से गोलियां चला दीं जिसमें 14 छात्रों और तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी.
Trending Photos
मियामी: अमेरिका के फ्लोरिडा में पार्कलैंड स्कूल गोलीबारी में बच गई एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली. उसे इस बात का पछतावा था कि वह क्यों बच गयी. सिडनी एलो (19) मार्जरी स्टोनमैन डगलस की छात्रा थी.
कॉलेज में गत वर्ष 14 फरवरी को एक भूतपूर्व छात्र ने अर्द्धस्वचालित हथियार से गोलियां चला दीं जिसमें 14 छात्रों और तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी. मृतकों में एलो के दो करीबी मित्र भी थे.
उसके माता-पिता ने स्थानीय न्यूज सीबीएस4 को बताया कि एलो का किसी भयानक घटना से गुजरने के बाद उससे उबरने के लिए इलाज चल रहा था और उसे सर्वाइवर गिल्ट यानी इस बात का पछतावा था कि इस घटना में वह क्यों बच गई. उसकी मां कारा ने सीबीएस मियामी को बताया कि एलो कॉलेज में मुश्किल समय से गुजर रही थी क्योंकि कक्षाओं से उसे डर लगने लगा था.