#EarthDay पर Google का खास VIDEO मैसेज, आपने देखा क्या?
Advertisement

#EarthDay पर Google का खास VIDEO मैसेज, आपने देखा क्या?

हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे मनाया जाता है. इस बार इस मौके को खास बनाते हुए गूगल ने भी विशेष डूडल तैयार किया. इस बार डूडल के साथ वीडियो मैसेज भी अटैच किया गया.

अर्थ डे पर आपने गूगल डूडल देखा क्या (फेसबुक फोटो@EarthDayNetwork)

नई दिल्ली: हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे मनाया जाता है. इस बार इस मौके को खास बनाते हुए गूगल ने भी विशेष डूडल तैयार किया. इस बार डूडल के साथ वीडियो मैसेज भी अटैच किया गया. इस वीडियो में यूएन की शांति दूत और दुनिया को चिम्पांजियों व प्रकृति के बारे में बताने वाली प्रख्यात अंग्रेजी प्राइमेटोलोजिस्ट, चरित्रशास्त्री, मनुष्य-शरीर-रचन-शास्त्री डेम जेन मॉरिस गुडल नजर आ रही हैं. गुडल वीडियो के जरिए अर्थ डे के महत्व और पृथ्वी को बचाने में हमारी भूमिका पर बात करती दिखती हैं.

  1. अर्थ डे पर गूगल ने बनाया खास डूडल
  2. मैसेज देकर बताई प्रकृति की अहमियत
  3. 'हर शख्स हर दिन लाता है प्रकृति में बदलाव'

वर्षा वन में वो एक दिन
बचपन से ही प्रकृति के करीब रहने वाली गुडल अपना अनुभव साझा करते हुए बताती हैं, 'मुझे हमेशा महसूस हुआ कि मेरा पूरा बचपन जानवरों व प्रकृति को ही समर्पित रहा. अफ्रीकी देश तंजानिया में स्थित गोम्‍ब स्‍ट्रीम नेशनल पार्क में शोध करने के दौरान एक दिन बहुत तेज बारिश होने लगी. मैं जंगल में ही थी. काफी देर बाद जब बारिश रुकी तो मैं अपने नजदीक बैठे चिम्पांजियों की खुशबू सूंघ सकती थी, जंगल में मौजूद जंतुओं की आवाज सुन सकती थी. वहां को जो महौल था उसने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया.'

हर जीव एक-दूसरे से जुड़ा है
वे आगे बताती हैं, 'वर्षा वन में रहते हुए आपको ये अनुभव होता है कि कैसे प्रकृति में हर एक जीव एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. छोटे से छोटा जंतु जिसके अस्तित्व पर हम ध्यान भी नहीं देते वो भी इस जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं.'

गुडल वीडियो के अंत में अर्थ डे के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि, 'प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाते हुए जीवन जीने का अर्थ डे से बेहतर भला कौन सा दिन हो सकता है. हर शख्स अहम है. वो हर दिन किसी न किसी तरह पृथ्वी को प्रभावित कर रहा है. ये हम पर निर्भर करता है कि हम हर दिन किस तरह का बदलाव लाना चाहते हैं.'

Trending news