Earthquake In Iran: तेज भूकंप से कांपी ईरान की धरती, 7 लोगों की मौत; 440 घायल
topStories1hindi1548433

Earthquake In Iran: तेज भूकंप से कांपी ईरान की धरती, 7 लोगों की मौत; 440 घायल

Earthquake Latest Update: भूकंप (Earthquake) से ईरान (Iran) की धरती कांप गई है. भूकंप के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 440 लोग घायल हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Earthquake In Iran: तेज भूकंप से कांपी ईरान की धरती, 7 लोगों की मौत; 440 घायल

Iran Earthquake: ईरान (Iran) की धरती बीती रात तेज भूकंप (Earthquake) से कांप गई. रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है. भूकंप की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 440 लोग घायल हो गए हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अफरातफरी का माहौल है. हालांकि, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बता दें कि उत्तर-पश्चिम ईरान में टर्की-ईरान बॉर्डर के पास पश्चिमी अजरबैजान प्रांत में भूकंप के झटके लगे हैं. खोय शहर भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित है.


लाइव टीवी

Trending news