यूनान में 5.3 तीव्रता का आया भूकंप, केंद्र रहा 200 किलोमीटर दूर कोरिंथ खाड़ी
topStories1hindi511278

यूनान में 5.3 तीव्रता का आया भूकंप, केंद्र रहा 200 किलोमीटर दूर कोरिंथ खाड़ी

यूनान की भूकंप योजना एवं सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख एफ्थीमियोस ने सरकारी टीवी ‘ईआरटी’ ने यह जानकारी दी.

यूनान में 5.3 तीव्रता का आया भूकंप, केंद्र रहा 200 किलोमीटर दूर कोरिंथ खाड़ी

एथेंस: मध्य यूनान में शनिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप का झटका आया. राष्ट्रीय वेधशाला ने यह जानकारी दी. भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. वेधशाला ने बताया कि भूकंप का केंद्र यूनान की राजधानी से करीब 200 किलोमीटर दूर कोरिंथ खाड़ी में था.


लाइव टीवी

Trending news