पूर्वी इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी : USGS
Advertisement
trendingNow1515686

पूर्वी इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी : USGS

यूएसजीएस ने बताया कि सुलवेसी द्वीप के पूर्वी तट पर जमीन से 17 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केन्द्र स्थित था. पिछले साल पालू शहर में आये 7.5 तीव्रता के भूकंप के कारण 4,300 से अधिक लोग मारे गये थे.

भूकंप के बाद लोगों सड़कों पर निकल आए. फोटो: Video grab

जकार्ता: पूर्वी इंडोनेशिया में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की एक चेतावनी जारी की गई. भूकंप के झटकों से लोग घबरा गये और अपने घरों से बाहर आ गए. अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी है.

यूएसजीएस ने बताया कि सुलवेसी द्वीप के पूर्वी तट पर जमीन से 17 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केन्द्र स्थित था. पिछले साल पालू शहर में आये 7.5 तीव्रता के भूकंप के कारण 4,300 से अधिक लोग मारे गये थे.

इंडोनेशिया की जियोफिजिक्स एजेंसी ने मोरोवली जिले में तटीय समुदायों के लिए सुनामी की एक चेतावनी जारी की, लेकिन हताहत या नुकसान के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि, यूएसजीएस ने कमजोर निर्माण या गलत ढांचों को नुकसान की संभावना जताई है.

Trending news