इक्वाडोर भूकंप: नंगे हाथों से मलबा खोदकर परिजनों को ढूंढ रहे हैं लोग
Advertisement

इक्वाडोर भूकंप: नंगे हाथों से मलबा खोदकर परिजनों को ढूंढ रहे हैं लोग

इक्वाडोर में आए भयंकर भूकंप में जीवित बचे हताश लोग मलबे में दबे अपने परिजनों को ढूंढने के लिए नंगे हाथों से मलबा हटा रहे हैं। हालांकि, मलबे में दबे किसी के बचने की उम्मीद नहीं दिखती। इक्वाडोर के प्रशांत तट पर आपदा प्रभावित क्षेत्र में एक लोकप्रिय तटीय कस्बा मांटा में लोगों की भीड़ ने कल सीमेंट के टूटे खंडों को नंगे हाथों से हटाने का प्रयास किया। इस भूकंप से मलबे में तब्दील हुए एक होटल के पास आंसू बहाती वेरोनिका पैलाडाइन्स ने कहा, ‘मेरे पति इस मलबे के नीचे दबे हैं।’ 

इक्वाडोर भूकंप: नंगे हाथों से मलबा खोदकर परिजनों को ढूंढ रहे हैं लोग

मांटा (इक्वाडोर): इक्वाडोर में आए भयंकर भूकंप में जीवित बचे हताश लोग मलबे में दबे अपने परिजनों को ढूंढने के लिए नंगे हाथों से मलबा हटा रहे हैं। हालांकि, मलबे में दबे किसी के बचने की उम्मीद नहीं दिखती। इक्वाडोर के प्रशांत तट पर आपदा प्रभावित क्षेत्र में एक लोकप्रिय तटीय कस्बा मांटा में लोगों की भीड़ ने कल सीमेंट के टूटे खंडों को नंगे हाथों से हटाने का प्रयास किया। इस भूकंप से मलबे में तब्दील हुए एक होटल के पास आंसू बहाती वेरोनिका पैलाडाइन्स ने कहा, ‘मेरे पति इस मलबे के नीचे दबे हैं।’ 

उनके 25 वर्षीय पति जैवियर सांगुचो इस होटल में काम किया करते थे। वह पेंटिंग बनाते थे। जब भूकंप आया उस समय वह आराम करने नीचे गए थे। शनिवार को आए इस भूकंप की तीव्रता 7.8 थी जिससे तट के पास स्थित भवन धराशायी हो गए। इस आपदा में 270 से अधिक लोग मारे गए और कम से कम 2,500 लोग घायल हुए।

 

Trending news