इक्वाडोर की अदालत ने असांजे से जुड़े हैकर को नहीं दी जमानत
Advertisement

इक्वाडोर की अदालत ने असांजे से जुड़े हैकर को नहीं दी जमानत

इक्वाडोर की सरकार ने आरोपी बिनी पर देश के कंप्यूटर सिस्टम पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

क्वीटो: इक्वाडोर की एक अदालत ने विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे से जुड़े स्वीडिश नागरिक एवं कंप्यूटर हैकिंग के आरोपी की जमानत याचिका बुधवार को नामंजूर कर दी. 

ओला बिनी को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था, जब वह जापान के लिए इक्वाडोर से रवाना हो रहा था. इसी दिन क्वीटो ने असांजे को शरण देने वाला अपना प्रस्ताव वापस ले लिया था. असांजे ने 2012 से इक्वाडोर के लंदन दूतावास में शरण ली हुई थी.

इक्वाडोर की सरकार ने आरोपी बिनी (36) पर देश के कंप्यूटर सिस्टम पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

लाइव टीवी देखें

न्यायाधीश यादिरा प्रोआनो ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि बिनी ने जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया और अभियोजन पक्ष कथित हैकिंग से हुए नुकसान एवं संभावित पीड़ितों की पहचान नहीं कर पाए हैं. 

Trending news