Musk and Trump Controversy: एलन मस्क ने पहली बार की ट्रंप की निंदा, कहा- 'संविधान किसी भी राष्ट्रपति से बड़ा'
Donald Trump Controversy: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को 'ट्विटर फाइल्स' के जारी होने के बाद अमेरिकी संविधान के कुछ हिस्सों को समाप्त करने के अपने आह्वान के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निंदा करते हुए व्हाइट हाउस का पक्ष लिया.
Trending Photos

Twitter CEO Elon Musk Criticize Donald Trump: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को 'ट्विटर फाइल्स' के जारी होने के बाद अमेरिकी संविधान के कुछ हिस्सों को समाप्त करने के अपने आह्वान के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निंदा करते हुए व्हाइट हाउस का पक्ष लिया. दरअसल, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ऐप पर 'ट्विटर फाइल्स' के जवाब में बयान दिया, जिसमें दिखाया गया था कि जो बाइडन टीम 2020 में हंटर बाइडन की लैपटॉप कहानी को दबाने के लिए कंपनी के संपर्क में थी. ट्रंप ने कहा, इस प्रकार और एक बड़ी धोखाधड़ी सभी नियमों, विनियमों और लेखों को समाप्त करने की अनुमति देती है, यहां तक कि संविधान में पाए जाने वाले भी. हमारे महान 'फाउंडर' झूठे और कपटपूर्ण चुनाव नहीं चाहते थे!
व्हाइट हाउस ने ट्रंप की निंदा करने को कहा
डोनाल्ड ट्रंप के इस विवादित बयान के बाद अब व्हाइट हाउस भी एक्शन में आ गया है. व्हाइट हाउस ने लोगों से अमेरिकी संविधान के कुछ हिस्सों को समाप्त करने की दलील देने के लिए ट्रंप की 'सार्वभौमिक निंदा' करने को कहा है. मस्क ने पोस्ट किया, "कहानी का अंत यह है कि संविधान किसी भी राष्ट्रपति से बड़ा है." व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी संविधान एक पवित्र दस्तावेज है 'जिसने 200 से अधिक वर्षो तक गारंटी दी है कि हमारे महान देश में स्वतंत्रता और कानून का शासन कायम है.'
लंबे समय से बंद था ट्रंप का अकाउंट
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव एंड्रयू बेट्स ने एक बयान में कहा, 'संविधान अमेरिकी लोगों को एक साथ लाता है (पार्टी की परवाह किए बिना) और निर्वाचित नेता इसे बनाए रखने की शपथ लेते हैं.' 2021 में कैपिटल हिल हमले के मद्देनजर मंच पर प्रतिबंधित किए जाने के बाद मस्क ने पिछले महीने ट्विटर पर ट्रम्प को बहाल कर दिया था.
(इनपुट : आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
More Stories