VIDEO: 'शोले' का गाना गाकर वि‍यतनाम में छात्राओं ने कि‍या राष्‍ट्रपत‍ि रामनाथ कोविंद का स्‍वागत
Advertisement

VIDEO: 'शोले' का गाना गाकर वि‍यतनाम में छात्राओं ने कि‍या राष्‍ट्रपत‍ि रामनाथ कोविंद का स्‍वागत

राष्‍ट्रपत‍ि रामनाथ कोव‍िंद व‍ियतनाम की यात्रा पर हैं. राष्‍ट्रपत‍ि के तौर पर उनकी दक्षिण पूर्व एशिया की यह पहली यात्रा है.

वियतनाम पहुंचने के बाद कोविंद ने डा नांग पीपुल्स समिति के नेताओं के साथ बातचीत की. .(फोटो-@rashtrapatibhvn)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय यात्रा पर वियतनाम गए हुए हैं. कोविंद की बतौर राष्ट्रपति दक्षिण पूर्व एशिया की यह पहली यात्रा है. वियतनाम पहुंचने पर कोविंद का जोरदार स्वागत किया गया. इस स्वागत के बीच सबसे सुखद पल तब रहा जब वहां के दूतावास के कर्मचारियों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने शोले फिल्म का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे गाकर कोविंद का स्वागत किया. कोविंद इस दौरान देश के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा भी की. राष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट भी किया, ‘‘वियतनाम के डा नांग में पहुंचने पर मेरा जोरदार स्वागत किया गया. भारत के राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिणपूर्व एशिया की यह मेरी पहली यात्रा है.

भारत और वियतनाम के बीच घनिष्ठ और सौहार्द्रपूर्ण संबंध है. मैं अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रति आशान्वित हूं. ’’ डा नांग मध्य वियतनाम में एक तटीय शहर है. वियतनाम पहुंचने के बाद कोविंद ने डा नांग पीपुल्स समिति के नेताओं के साथ बातचीत की. कोविंद दो देशों की अपनी यात्रा के तहत आस्ट्रेलिया भी जायेंगे. 

वियतनाम में हिन्दू मंदिर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को वियतनाम स्थित ‘माई सन मंदिर’ देखने गए.  इस मंदिर पर हिन्दू प्रभाव है और यहां कृष्ण, विष्णु तथा शिव की मूर्तियां हैं. वियतनाम की तीन दिवसीय यात्रा पर आए राष्ट्रपति कोविंद ने अपनी यात्रा के यादगार के रूप में मंदिर परिसर में एक पौधा भी लगाया. वियतनाम में ‘माई सन’ परित्यक्त और आंशिक रूप से ध्वस्त हिन्दू मंदिर हैं.

fallback

इनका निर्माण चम्पा के राजाओं ने चौथी से 14वीं शताब्दी के बीच कराया था. 
मंदिर परिसर मध्य वियतनाम के क्वांग नाम प्रांत के दुय फू गांव के पास स्थित है. मंदिर परिसर करीब दो किलोमीटर लंबी-चौड़ी घाटी में स्थित है जो दो पहाड़ों से घिरा हुआ है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद ने वियतनाम में ‘माई सन टेंपल’ की यात्रा की. वह चम्पा राज्य की राजनीतिक और सांस्कृतिक राजधानी थी.

मंदिर परिसर पर भारतीय प्रभाव है. वहां कृष्ण, विष्णु और शिव जैसे देवताओं की मूर्तियां हैं.  उन्होंने अपनी यात्रा के यादगार के रूप में एक पौधा भी लगाया. ’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘सभ्यताओं का संगम. राष्ट्रपति कोविंद ने वियतनाम के दा नांग शहर में स्थित चाम संग्रहालय की कलाकृतियों की प्रशंसा की.

चम्पा राज्य के शिल्प वहां प्रदर्शित किए गए हैं जिनपर हिन्दू धर्म का गहरा प्रभाव है. ’’ कोविंद ने ‘माई सन मंदिर’ परिसर में आयोजित स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ लिया. राष्ट्रपति दो देशों की यात्रा के पहले चरण में वियतनाम गए हैं. यहां से वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news