फ्रांस में भारी प्रदर्शन के बीच मैक्रों चुप्पी तोड़ करेंगे देश को संबोधित
Advertisement

फ्रांस में भारी प्रदर्शन के बीच मैक्रों चुप्पी तोड़ करेंगे देश को संबोधित

फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए ठोस उपायों की घोषणा करेंगे.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों विरोध प्रदर्शनों पर भी बोल सकते हैं. फाइल फोटो

पेरिस : फ्रांस में भारी प्रदर्शन को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों पर बढ़ते दबाव के बीच वह अपनी लंबी चुप्पी को तोड़ सोमवार की शाम को देश को संबोधित करेंगे और हिंसक हो चुके विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए ठोस उपायों की घोषणा करेंगे.

उग्र होते इस व्यापक प्रदर्शन ने सरकार और पूरे देश को हिलाकर कर रख दिया है, जिससे फ्रांस में संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सरकार की नीतियों के विरोध में शुरू हुआ यह प्रदर्शन अब भयानक रूप ले चुका है, जिसे नियंत्रित करने के प्रयास में राष्ट्रपति सुबह राष्ट्रीय और स्थानीय अधिकारियों के साथ परामर्श करेंगे.

fallback

सरकार की नीतियों को लेकर आक्रोश में आयी वहां की जनता के बीच ऐसी भावना बन रही है कि सरकार की नीतियां अमीरों के पक्ष में हैं. राष्ट्रपति कार्यालय एलीसी पैलेस के एक अधिकारी ने बताया कि मैंक्रों पैलेस से रात को आठ बजे देश को संबोधित करेंगे.

सरकार के प्रवक्ता बेंजामिन ग्रिवीऑक्स ने इससे पहले एलसीआई टीवी चैनल को बताया कि वह (मैक्रों) निश्चित तौर पर यह जानते हैं कि फ्रांसीसी लोगों तक कैसे पहुंचना है, कैसे उनसे बात करना है.

Trending news