Russia में चोरों की बड़ी हिमाकत, सीक्रेट Doomsday Plane से उड़ा लिए लाखों के उपकरण
दुनिया की दूसरी बड़ी महाशक्ति कहे जाने वाले रूस (Russia) में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. रूस में चोरों ने बेहद सीक्रेट माने जाने वाले मिलिट्री प्लेन (Ilyushin Il-80) से लाखों रूबल कीमत के उपकरण चुरा लिए. इस मिलिट्री प्लेन को `Doomsday Plane` भी कहा जाता है.
मॉस्को: रूस (Russia) की पुलिस इन दिनों ऐसे खास चोरों की तलाश कर रही है. जिन्होंने उसके बेहद सीक्रेट मिलिट्री प्लेन (Ilyushin Il-80) से धीरे-धीरे करके तकनीकी उपकरण चुरा लिए. इस मिलिट्री प्लेन को 'Doomsday Plane' भी कहा जाता है और इसे दुश्मन देशों पर परमाणु बम गिराने के लिए डिजाइन किया गया था.
एक मिलियन रूबल से ज्यादा के उपकरण चोरी
रूस के REN TV channel के मुताबिक प्लेन (Ilyushin Il-80) में चोरी की यह घटना इस सप्ताह सामने आई. जब प्लेन के मेनटिनेंस के दौरान पता चला कि उसका कार्गो हैच टूटा हुआ था. साथ ही प्लेन में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी गायब थे. घटना के समय यह विमान टैगानगर शहर के एक एयरोड्रम में खड़ा था. पुलिस ने फिलहाल विमान में से चोरी हुए उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है. लेकिन बताया जा रहा है कि उपकरणों की कीमत 1 million roubles ($13,600) से ज्यादा है.
रूस का बेहद सीक्रेट विमान है Ilyushin Il-80
रूस (Russia) का यह एयरक्राफ्ट (Ilyushin Il-80) सोवियत संघ का जेट विमान था. जिसे बाद में मोडिफाई करके टॉप मिलिट्री अफसरों के एरियल कमांड पोस्ट के रूप में विकसित किया गया. इस प्लेन में बैठकर रूसी सेना के अधिकारी युद्धरत इलाकों में तैनात अपने सैनिकों को संदेश देते थे. रूसी सैन्य विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया कि प्लेन से मिलिट्री उपकरण इसलिए चोरी किए गए क्योंकि उन पर सोने और प्लैटिनम जैसी कीमती धातुओं का उपयोग किया गया था.
ये भी पढ़ें- India-China Standoff पर रूस का अजीब बयान- ‘भारत को चीन विरोधी खेल में उलझा रहे पश्चिमी देश’
कोल्ड वार के बाद रूस में सबसे बड़ी चोरी
Ilyushin Il-80 में हुई चोरियों ने रूस (Russia) में संवेदनशील मिलिट्री प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रूस के इतिहास में इसे कोल्ड वार के बाद की सबसे बड़ी घटना माना जा रहा है. क्रेमलिन ने कहा कि फिर से होने वाली ऐसी चोरी को रोकने के लिए उपाय किए जाएंगे. Rostov के दक्षिणी क्षेत्र की पुलिस ने एक बयान में कहा कि अपराधियों की तलाश चल रही थी. फिलहाल अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.