एंजेला मर्केल यूरोपीय आयोग के प्रमुख के पद पर समझौते को राजी, जानिए क्या थी वजह
Advertisement

एंजेला मर्केल यूरोपीय आयोग के प्रमुख के पद पर समझौते को राजी, जानिए क्या थी वजह

आगामी वर्षों में यूरोपीय संघ में सुधार के लिए नयी टीम के विषय पर पिछले हफ्ते विफल प्रयास के बारे में जर्मन संसद को जानकारी देते हुए मर्केल ने कहा कि रविवार की नयी बैठक भी शोर शराबे वाली साबित हो सकती है.

फोटो साभारः Reuters

बर्लिन: जर्मन चासंलर एंजिला मर्केल ने बुधवार को माना कि सुलह की भावना के तहत वह यूरोपीय आयोग के अगले नेता के लिए अपनी पसंद छोड़ सकती हैं. आगामी वर्षों में यूरोपीय संघ में सुधार के लिए नयी टीम के विषय पर पिछले हफ्ते विफल प्रयास के बारे में जर्मन संसद को जानकारी देते हुए मर्केल ने कहा कि रविवार की नयी बैठक भी शोर शराबे वाली साबित हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘ यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए यूरोपीय परिषद द्वारा रखे गये नाम ही टिक सकते हैं और मैं अकेली इस सिफारिश पर फैसला नहीं करती हूं.’’

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस प्रक्रिया में अब भी अग्रणी उम्मीदवार सिद्धांत का ‘सम्मान’ किया जाएगा जिसके तहत यूरोपीय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पार्टी को इस जिम्मेदारी का पहला मौका मिलेगा. मर्केल ने कहा, ‘‘लेकिन ऐसा हो पाएगा, मैं कह नहीं सकती.’’ 

Trending news