पत्नी के पैर गंदे न हों, इसलिए भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री ने उन्‍हें पीठ पर उठा लिया
Advertisement

पत्नी के पैर गंदे न हों, इसलिए भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री ने उन्‍हें पीठ पर उठा लिया

भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब तारीफ पा रही है. इसमें वह अपनी पत्नी को पीठ पर ले जाते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर को उन्होंने खुद शेयर किया है.

पत्नी के पैर गंदे न हों, इसलिए भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री ने उन्‍हें पीठ पर उठा लिया

थिंपू : दुनिया के सबसे गरीब मुल्कों में गिने जाने वाला भूटान दौलत के मामले में भले पीछे हो, लेकिन फिर भी वह दुनिया को नई नई सीख देता रहता है. दुनिया को खुशियों को इंडेक्स इसी देश ने दिया. अब वहां के पूर्व पीएम ने बताया है कि अपने प्यार के लिए वह क्या कर सकते हैं. दरअसल भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब तारीफ पा रही है. इसमें वह अपनी पत्नी को पीठ पर ले जाते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर को उन्होंने खुद शेयर किया है.

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ और सर वाल्टर रेलीघ की कहानी को याद करते हुए लिखा एक व्यक्ति अपने प्यार के पैर सुरक्षित रखने के लिए सब कुछ कर सकता है.

 

 

उनकी ये तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस फोटो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. कई लोगों ने 90 के दशक के धारावाहिक फ्रेंड्स को याद किया है.

ऐसी थी रेलीघ की कहानी
कहा जाता है कि सर वॉल्टर रेलीघ ने एक बार क्वीन एलिजाबेथ के पैर गंदे न हों, इसलिए अपने पहने कपड़ों को कीचड़ से भरे रास्ते में डाल दिए थे. वह क्वीन के सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक थे. हालांकि बाद में उन्हें एक मेड के साथ अफेयर के कारण सजा सुनाई गई और उनका सिर कलम कर दिया गया.

Trending news