Viral News: पिता ने जबरन करवाया बेटी का Virginity Test, युवती ने सुनाई दर्दनाक आपबीती
Advertisement
trendingNow1984562

Viral News: पिता ने जबरन करवाया बेटी का Virginity Test, युवती ने सुनाई दर्दनाक आपबीती

Girl Forced For Virginity Test: लड़की ने कहा कि डॉक्टर ने उसे कपड़े उतारने के लिए कहा और बाद में उसे आपत्तिजनक तरीके से छुआ. वो उस घटना को सोचकर आज भी कांप जाती है.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: Pexels

लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने जबरन अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट (Virginity Test) करवाया, जिससे युवती को काफी दर्द और अपमान सहना पड़ा. युवती ने बताया कि वर्जिनिटी टेस्ट के वक्त उसे ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई उसका रेप कर रहा हो.

  1. मेरे साथ रेप जैसी घटना हुई- युवती
  2. पिता को मेरे ऊपर नहीं आई दया- युवती
  3. युवती की उम्र है 19 साल

इस वजह से करवाया वर्जिनिटी टेस्ट

द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट इसलिए करवाया क्योंकि वो उसकी शादी बांग्लादेश में रहने वाले उसके कजिन से करना चाहता था. युवती की उम्र इस वक्त 19 साल है. उसने कहा कि मैं आज भी उस खौफनाक घटना को याद करके डर जाती हूं.

ये भी पढ़ें- बच्चे के ज्यादा देर फोन चलाने से हैं परेशान? इस ट्रिक से जानें किससे बात कर रहा वो

VIDEO

युवती ने सुनाई दर्दनाक कहानी

युवती ने कहा कि ये घटना मेरे लिए किसी अपमान से कम नहीं थी. जब मैं डॉक्टर के क्लीनिक में गई तो उसने मुझे कपड़े उतारने के लिए कहा. मुझे उस वक्त बहुत शर्म आ रही थी लेकिन पिता के डर से मुझे ये करना पड़ा. इसके बाद डॉक्टर ने मुझे आपत्तिजनक तरीके से छुआ, उस दौरान मुझे बहुत दर्द हो रहा था. मैं चीखती चिल्लाती रही लेकिन डॉक्टर और मेरे पिता को मेरे ऊपर दया नहीं आई. मेरे पिता दरवाजे के बाहर ही खड़े थे, उन्होंने भी डॉक्टर को नहीं रोका.

वर्जिनिटी टेस्ट के लिए किया जाता है मजबूर

रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम में हजारों युवतियों को शादी से पहले वर्जिनिटी टेस्ट करवाना पड़ता है और इस दर्द को सहना पड़ता है क्योंकि लड़की पक्ष को दूल्हे के परिजनों के सामने साबित करना होता है कि उनकी बेटी पवित्र है. यहां वर्जिनिटी टेस्ट को एक सबूत के तौर पर देखा जाता है.

ये भी पढ़ें- क्या जिंदा है अलकायदा चीफ अल जवाहिरी? 9/11 की बरसी पर सामने आया वीडियो

एंटी हॉरर एब्यूज चैरिटी फ्रीडम की फाउंडर अनीता प्रेम ने कहा कि वर्जिनिटी टेस्ट लड़कियों के साथ बर्बरता है. ब्रिटिश समाज में इसकी कोई जगह नहीं होनी चाहिए. पहले माना जाता था कि ये टेस्ट सिर्फ साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका के लोग ही करवाते हैं लेकिन अब क्रिश्चन लड़कियों के साथ भी ऐसा हो रहा है. ये बहुत ही खतरनाक है.

LIVE TV

Trending news