अमेरिका में भोजन के लिए खाद्य बैंकों की मदद लेने को मजबूर संघीय कर्मी
Advertisement
trendingNow1491804

अमेरिका में भोजन के लिए खाद्य बैंकों की मदद लेने को मजबूर संघीय कर्मी

परिवहन जैसी कई आवश्यक सेवाओं के कर्मियों को बिना वेतन के काम करना पड़ रहा है 

जरूरतमंद लोग पहले अपना पंजीकरण कराते हैं

नई दिल्ली: अमेरिका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से बंद होने के कारण अब संघीय कर्मी अपना पेट भरने के लिए खाद्य बैंकों का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं. खाद्य बैंकों के बाहर पंक्तियों में खड़े लोगों में सीमा शुल्क, कर और आपात प्रबंधन समेत कई विभागों के 22 दिसंबर से बेरोजगार अधिकारी शामिल हैं.

इसके अलावा परिवहन जैसी कई आवश्यक सेवाओं के कर्मियों को बिना वेतन के काम करना पड़ रहा है जो दोपहर को खाने के दौरान मिलने वाली छुट्टी में खाद्य बैंकों में जाकर खाद्य सामग्री एकत्र कर रहे हैं.

जरूरतमंद लोग पहले अपना पंजीकरण कराते हैं और उसके बाद प्लास्टिक के थैलों में डिब्बों में बंद सामान, आलू, चिकन, अंगूर और प्रसाधन का अतिआवश्यक सामान भरते हैं.

गृह सुरक्षा विभाग में कर्मी एंटोइनेट्टे पीक विलियम्स ने कहा, 'सच कहूं, तो मैं यहां कुछ सामान लेने आया हूं'. कर विभाग में काम करने वाले वाली चैंटी जॉनसन अपनी बेटी और मां का भरण पोषण करती हैं. उन्होंने कहा कि वह कामकाज बंद होने के बाद से कुछ भी स्वास्थ्यवर्धक खा नहीं पाई है और न ही ठीक से सो पाई हैं.

(इनपुट-भाषा)

Trending news