नई दिल्ली: इन दिनों इंटरनेट पर एख वीडियो काफी वायरल हो रहा जिसमें एक सांप छिपकली पर हमला करता नजर आ रहा है. यह वाकया ऑस्ट्रेलिया की है, जहां एक घर के अंदर बने स्वीमिंग पूल में देखा गया है कि एक लंबा सांप पानी में तैर रही छिपकली पर हमला करता है.
छिपकली खुद को सांप के हमले से बचा लेती है
MAD EX नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने इस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया है. इस वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि पहले तो सांप किनारे बैठकर छिपकली के पास आने का इंतजार करता है और जैसे ही छिपकली थोड़ा पास पहुंचती है, वह उस पर हमला बोल देता है. हालांकि छिपकली खुद को सांप के हमले से बचा लेती है.
बता दें, इन दिनों इंटरनेट पर इस वीडियो को काफी तेजी से देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 40 हजार से ऊपर बार देखा जा चुका है.