बीजिंग: होटल में लगी भयानक आग से अब तक 19 लोगों की मौत, हिरासत में मालिक
Advertisement

बीजिंग: होटल में लगी भयानक आग से अब तक 19 लोगों की मौत, हिरासत में मालिक

होटल में अचानक आग लगने से 19 लोगों की मौत की मौत हो गई

इस भयानक आग से 23 लोग घायल भी हुए हैं.

नई दिल्ली: चीन की राजधानी बीजिंग के एक होटल में अचानक आग लग गई. होटल में अचानक आग लगने से 19 लोगों की मौत की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस आई जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अपनी छीन बीन शुरू कर दी.

जिसके के बाद पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक को हिरासत में ले लिया है. खबर के मुताबिक होटल में अचानक लगे इस भयानक आग से 23 लोग घायल भी हुए हैं. 

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों को उद्धृत करते हुए कहा कि होटल के मालिक से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. होटल में कल तड़के भयानक आग लगी थी जिस पर करीब साढ़े तीन घंटे के बाद काबू पाया जा सका. 

स्थानीय सरकार के मुताबिक आग लगने की वजह पता लगाई जा रही है. दूसरी ओर सरकार होटल में लगी आग की चपेट में आए पीड़ितों की पहचान भी कर रही है.सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

(इनपुट-भाषा)

 

Trending news