कोरोना से यह देश संकट में, राष्ट्रपति के बाद प्रथम महिला और कैबिनेट मंत्री वायरस से संक्रमित
Advertisement

कोरोना से यह देश संकट में, राष्ट्रपति के बाद प्रथम महिला और कैबिनेट मंत्री वायरस से संक्रमित

इससे पहले सात जुलाई को राष्ट्रपति ने भी खुद के संक्रमित पाए जाने की घोषणा की थी. हालांकि वो अब संक्रमण मुक्त हो गए हैं.

ब्राजील की प्रथम महिला मिशेल बोलसोनारो (फाइल फोटो) | फोटो साभार: रॉयटर्स

ब्रासीलिया: ब्राजील (Brazil) की प्रथम महिला और देश के एक अन्य कैबिनेट मंत्री के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मार्कोस पोंटेस ने ट्वीट किया कि वो भी संक्रमित पाए गए हैं और इस समय आइसोलेशन में रह रहे हैं. वो देश के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के मंत्रिमंडल के पांचवें सदस्य हैं, जो संक्रमित पाए गए हैं.

बाद में राष्ट्रपति के प्रेस कार्यालय ने बयान जारी करके बताया कि प्रथम महिला मिशेल बोलसोनारो भी संक्रमित पाई गई हैं. बयान में कहा गया है कि मिशेल स्वस्थ्य लग रही हैं लेकिन वो तय प्रोटोकॉल का पालन करेंगी.

ये भी पढ़े- कोरोना के टीके पर वैज्ञानिकों का जोर अब किस बात पर, जानिए क्या है नया अपडेट

इससे पहले सात जुलाई को राष्ट्रपति ने भी खुद के संक्रमित पाए जाने की घोषणा की थी. हालांकि वो अब संक्रमण मुक्त हो गए हैं.

LIVE TV

Trending news