ऑटर विमानों में रॉयल प्रिंसेस क्रूज के 16 यात्री सवार थे. दोनों विमान सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे केटचिकन के पास हादसे के शिकार हो गए.
Trending Photos
वॉशिंगटनः अमेरिका के अलास्का में पानी में उतरने में सक्षम दो विमान हवा में आपस में टकरा गए जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य लापता है. इन विमानों में क्रूज पोत के पर्यटक सवार थे. प्रिन्सेस क्रूज कंपनी ने अमेरिकी मीडिया में जारी अपने बयान में कहा कि बीवर और ऑटर विमानों में रॉयल प्रिंसेस क्रूज के 16 यात्री सवार थे. दोनों विमान सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे केटचिकन के पास हादसे के शिकार हो गए.
अब आप 7 स्टार होटल का मजा बीच समुद्र में भी ले सकते हैं...
बयान में कहा गया कि मृतकों में चार यात्री और एक पायलट शामिल हैं. 10 लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है. अमेरिका तटरक्षक बल ने कहा कि तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और वे जॉर्ज इंटेल के पास तीन अन्य की तलाश में जुटे हुए हैं. इसके लिए वे अन्य एजेंसियों की भी मदद ले रहे हैं. खोज एवं बचाव अभियान के लिए तटरक्षक बल ने हेलीकॉप्टर और नौकाओं को तैनात किया है.