इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड़ के पूर्व स्टार फुटबाल खिलाड़ी वायने रूनी को पिछले महीने शराब पीकर नशे में आम लोगों के बीच गाली-गलौच करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
Trending Photos
वाशिंगटन: इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्टार फुटबाल खिलाड़ी वायने रूनी को पिछले महीने शराब पीकर नशे में आम लोगों के बीच गाली-गलौच करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसके लिए 25 डालर का जुर्माना भी दिया.
वाशिंगटन एबीसी 7 न्यूज और द एथलेटिक के हाथ अदालत के जो कागजात लगे है उसके मुताबिक रूनी को वर्जीनिया के लौउडान काउंटी में 16 दिसंबर को नशे में बदजुबानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें हालांकि जुर्माना और अदालती खर्चों के भुगतान करने के बाद शुक्रवार को रिहा कर दिया गया.
रूनी के फुटबाल क्लब डीसी यूनाइटेड ने कहा, ‘‘ हमें उन खबरों के बारे में पता है जिसमें दिसंबर में वायने रूनी की गिरफ्तारी की बात कही गयी है. हमें इसमें मीडिया की दिलचस्पी के बारे में भी पता है लेकिन हम मानते है कि यह रूनी का निजी मामला है और डीसी यूनाइटेड अंतरिक स्तर पर इससे निपटेगा.’’
रूनी को इंग्लैंड में भी नशे में वाहन चलाने के आरोप में सितंबर 2017 में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन पर दो साल तक वाहन नहीं चलाने की सजा दी गई थी. (इनपुट: भाषा)