अफगानिस्तान: नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति सिबगतुल्लाह मुजादीदी, 93 की उम्र में हुआ निधन
1989 में सोवियत संघ के अफगानिस्तान से वापस जाने से पहले मुजादीदी ने शायद सबसे छोटे और सबसे नरम गुरिल्ला समूह का नेतृत्व किया जिसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त था.
Trending Photos
)
काबुल: अफगानिस्तान से सोवियत बलों की वापसी और काबुल की साम्यवाद समर्थक सरकार के 1992 में गिरने के बाद देश के पहले राष्ट्रपति बने सिबगतुल्ला मुजादीदी का निधन हो गया है. वह 93 वर्ष के थे. उनके पूर्व प्रवक्ता शरीफ यूसुफी ने बताया कि मुजादीदी का सोमवार रात निधन हो गया.
1989 में सोवियत संघ के अफगानिस्तान से वापस जाने से पहले मुजादीदी ने शायद सबसे छोटे और सबसे नरम गुरिल्ला समूह का नेतृत्व किया जिसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त था. इसके सदस्यों में पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी शामिल थे.
साम्यवादी सरकार के गिरने के बाद मुजादीदी दो महीने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति रहे थे. एपी सिम्मी सुजाता सुजाता 1202 1326 काबुल
(इनपुट- भाषा)