11 अमेरिकी राष्ट्रपतियों को अपना मुरीद बनाने वाले इस शख्स की कोविड-19 से मौत
Advertisement

11 अमेरिकी राष्ट्रपतियों को अपना मुरीद बनाने वाले इस शख्स की कोविड-19 से मौत

बटलर को श्रद्धांजलि देते हुए मिशैल ने कहा, ‘हमारा परिवार लकी था कि हमने उन्हें जाना.‘

(फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क: व्हाइट हाउस (White House) के बटलर, विलसन रूजेवेट जर्मन का कोविड-19 की चपेट में आने से निधन हो गया. जर्मन ने 11 अमेरिकी राष्ट्रपतियों और उनके परिवारों को अपनी व्यवहारकुशलता से अपना मुरीद बनाया था. 

जर्मन की मौत की पुष्टि उनकी पोती, सांता टेलर गे ने की. एक इंटरव्यू में सांता ने कहा, ‘वह विश्वसनीय थे, दृढ़ थे और दयावान भी. वह कभी गुस्सा नहीं होते थे, किसी की शिकायत नहीं करते थे. उसने कहा कि अपने दादा की मौत के बाद वह एक-एक दिन गिन रही है.

जर्मन 1957 से व्हाइट हाउस में काम कर रहे थे. उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति, ड्वाइट डी इसनहोवर के समय में सफाई वाले के रूप में काम करना शुरू किया था. पूर्व राष्ट्रपति जाॅन एफ केनेडी के सानिध्य में इन्हें बटलर के पद पर प्रमोट किया गया. जर्मन, व्हाइट हाउस से पहले 1997 में रिटायर हुए थे, लेकिन 2003 में वापिस आ गए थे. 

ये भी पढ़ें- विवाद बढ़ा तो ट्रंप ने बताया, क्यों खा रहे कोरोना से बचाने में मददगार ये दवा

पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश और प्रथम महिला लौरा बुश की बेटी, जैना बुश हैगर ने कहा कि जर्मन की वजह से उन्हें व्हाइट हाउस में घर जैसा महसूस हुआ. ‘वह बहुत अच्छे इंसान थे. वही ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें हम सुबह सबसे पहले और रात में सबसे आखिर में देखते थे. उनकी वजह से हमें व्हाइट हाउस में घर से महसूस हुआ.‘

2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय में उन्होंने उत्साद के पद पर रहते हुए व्हाइट हाउस से विदा लिया था. जर्मन का एक फोटो बराक ओबोमा और मिशैल ओबामा के साथ एलिवेटर के पास खींचा हुआ है, जो फर्स्ट लेडी के यादगार पलों मेमोर, ‘बिकमिंग‘ का हिस्सा है. उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए मिशैल ने कहा, ‘हमारा परिवार लकी था कि हमने उन्हें जाना.‘

पूर्व प्रथम महिला हिलैरी क्लिंटन ने ट्विट किया कि वह और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जर्मन की मौत से दुखी हैं. उन्होंने लिखा, ‘विल्सन रूसेवेल्ट जर्मन की 91 साल में कोविड-19 से हुई मौत के बारे में सुनकर बिल और मैं दुखी हैं. जर्मन ने 11 राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में बटलर के रूप में काम किया और उनके परिवारों को घर से महसूस कराया, जिसमें हमारा भी शामिल है. उनके घरवालों को हमारी हार्दिक संवेदनाएं.’

ये भी देखें-

Trending news