स्ट्रासबर्ग में हमला करने वाले बंदूकधारी के परिवार के चार सदस्य रिहा: अभियोजक
Advertisement

स्ट्रासबर्ग में हमला करने वाले बंदूकधारी के परिवार के चार सदस्य रिहा: अभियोजक

फ्रांसीसी सुरक्षाबलों के 700 से अधिक कर्मी मंगलवार रात को हुए खूनखराबे के बाद से ही 29 वर्षीय चेकत्त की तलाश में थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

पेरिस: फ्रांस के स्ट्रासबर्ग शहर में लोकप्रिय क्रिसमस बाजार में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी के परिवार के चार सदस्यों को रविवार को हिरासत से रिहा कर दिया गया. पेरिस अभियोजक कार्यालय ने बताया कि हमलावर चेरिफ चेकत्त के तीन और करीबी लोग अब भी हिरासत में हैं. चेकत्त को पुलिस ने बृहस्पतिवार को मार गिराया था.

कार्यालय ने बताया कि उसके माता-पिता और दो भाइयों को इस समय सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया है. फ्रांसीसी सुरक्षाबलों के 700 से अधिक कर्मी मंगलवार रात को हुए खूनखराबे के बाद से ही 29 वर्षीय चेकत्त की तलाश में थे. इस हमले में चार लोग मारे गए थे.

फ्रांस के गृह मंत्री ने शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट के उस दावे को खारिज कर दिया कि इस हमले के पीछे उसका हाथ है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या चेकत्त को यह हमला करने के लिए कोई मदद मिली. शनिवार शाम को प्रसारित हुए एक साक्षात्कार में चेकत्त के पिता ने कहा कि उनका बेटा आईएस का समर्थक बन गया था. 

Trending news