सिएटल में निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन गिरने से चार लोगों की मौत
दोपहर करीब तीन बजे के बाद मर्सर स्ट्रीट और फेयरव्यू एवेन्यू के चौराहे पर इंटरस्टेट5 के पास क्रेन गिर गई थी.
Trending Photos
)
सिएटलः सिएटल में एक व्यवसायिक स्थल पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ. व्यवसायिक स्थल पर निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन गिरन से चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में तीन अन्य लोग घायल भ हुए हैं. घटना के तुरन्त बाद ही अग्निमिशन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. सिएटल के अग्निशमन विभाग ने बताया कि दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले ही उन चारों की मौत हो गई थी. इस पूरी घटना में क्रेन गिरने से पांच कारें उसके नीचे दब गईं. विभाग ने बताया कि घायल तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
TV पर दिखाई थी इमरान और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते में खटास की खबर, लगा इतना जुर्माना
दोपहर करीब तीन बजे के बाद मर्सर स्ट्रीट और फेयरव्यू एवेन्यू के चौराहे पर इंटरस्टेट5 के पास क्रेन गिर गई थी. ‘द सिएटल टाइम्स’ ने अपनी रिपोर्ट में घटनास्थल के पास ही एक इमारत में काम करने वाली बायोटेक शोधकर्ता एस्थर नेल्सन के हवाले से बताया कि हवा बहुत तेज चल रही थी. ऐसा प्रतीत होता है कि क्रेन बीच से टूट गई है. ऐसा माना जा रहा है कि क्रेन में कुछ तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई.
(इनपुट भाषा)