राफेल डील पर फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद फ्रांस को सता रहा है भारत से संबंध बिगड़ने का डर
Advertisement

राफेल डील पर फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद फ्रांस को सता रहा है भारत से संबंध बिगड़ने का डर

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदन ने पिछले साल मई में अपना पद छोड़ा था. उसके बाद फ्रांस के नए राष्ट्रपति मैक्रों बने थे. उससे पहले ओलांद भारत की यात्रा पर आए थे.

file photo

पेरिस : राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हालिया बयान के बाद उठे विवाद के बाद अब फ्रांस की मौजूदा सरकार चिंतित है. उसकी चिंता भारत के साथ सामरिक रिश्तों को लेकर है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदन ने पिछले साल मई में अपना पद छोड़ा था. उसके बाद फ्रांस के नए राष्ट्रपति मैक्रों बने थे. उससे पहले ओलांद भारत की यात्रा पर आए थे. इसके बारे में उन्होंने कहा था कि जब वह भारत की यात्रा पर आए थे, तब भारत सरकार ने राफेल डील में फ्रेंच जेट बनाने वाली कंपनी दासो के सामने कोई दूसरा विकल्प नहीं था. इसके बाद डील में रिलायंस की एंट्री हुई. इस बयान के बाद पक्ष और विपक्ष में आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है.

राफेल लड़ाकू जेट विमानों की खरीद को लेकर ओलांद के बयान ने भारत में पहले से चल रहे विवाद को और हवा दे दी है. ओलांद के बयान पर रविवार को फ्रांस के कनिष्क विदेश मंत्री जीन-बापटिस्ट लीमोयने ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह जो बयान दिया गया है. इससे किसी का भला नहीं होने वाला है और सबसे बड़ी बात है कि इससे फ्रांस की कोई फायदा नहीं होने वाला है.’ रेडियो जे को दिए एक साक्षात्कार में लीमोयने ने कहा, ‘कोई भी जब पद पर नहीं है और वह ऐसा वक्तव्य देता है, जिससे भारत में विवाद खड़ा होता है और भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक भागीदारी को नुकसान पहुंचाता है यह वास्तव में उचित नहीं है.’

राफेल डील पर बीजेपी-कांग्रेस के झगड़े में कूदा पाकिस्तान, राहुल गांधी के Tweet को किया Retweet

ओलांद का यह बयान खुद के बचाव में आया है. उन पर आरोप है कि उनकी गर्लफ्रेंड जूली गेएट ने 2016 में एक फिल्म का निर्माण अंबानी की कंपनी के सहयोग से किया. यह निश्चित तौर पर हितों के टकराव को दिखाता है. केंद्र सरकार ने फ्रांस से 36 राफेल जेट खरीदने का फैसला किया है. इसके लिए फ्रेंच कंपनी दासो ने लोकल पार्टनर के तौर पर रिलायंस को चुना. इसी पर सरकार से सवाल किए जा रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि सरकार इस सौदे को किसी कीमत पर रद्द नहीं करेगी. input : Bhasha

Trending news