भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी की तबीयत बिगड़ी, कहा- हो रही किडनैपिंग की साजिश
Fugitive Businessman Mehul Choksi: मेहुल चोकसी पहले भी अपनी तबीयत का हवाला देकर कार्रवाई से बच चुका है. भारतीय एजेंसियां मेहुल चोकसी को वापस भारत लाने की कोशिश कर रही हैं.
- पीएनबी धोखाधड़ी मामले का आरोपी है मेहुल चोकसी
- मेहुल चोकसी को भगोड़ा घोषित कर चुका है भारत
- मेहुल चोकसी के परिवार ने भी लगाए थे आरोप
Trending Photos

सेंट जॉन्स: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने कहा है कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है. उसे किडनैप करने की साजिश की जा रही है. उसे एंटीगुआ (Antigua) से गयाना ले जाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले में आरोपी भगोड़ा मेहुल चोकसी इस वक्त एंटीगुआ में मौजूद है. भारत की जांच एजेंसियां मेहुल चोकसी को वापस देश लाने की कोशिश लगातार कर रही हैं. जिससे उसके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके.