निकोलस मादुरो की नजदीक से तस्वीर खींचने का आरोपी जर्मन पत्रकार रिहा
Advertisement
trendingNow1507135

निकोलस मादुरो की नजदीक से तस्वीर खींचने का आरोपी जर्मन पत्रकार रिहा

उन्हें हर 15 दिन में अदालत के समक्ष पेश होना होगा. गैरसरकारी संगठन ‘एस्पेशियो पब्लिको’ ने इसकी पुष्टी की है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कराकसः वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की कथित तौर पर नजदीक से तस्वीर खींचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए जर्मनी के पत्रकार बिली सिक्स को चार महीने बाद शुक्रवार को आखिरकार रिहा कर दिया गया. लेकिन उन्हें हर 15 दिन में अदालत के समक्ष पेश होना होगा. गैरसरकारी संगठन ‘एस्पेशियो पब्लिको’ ने इसकी पुष्टी की है.

डोनाल्ड ट्रंप ने दी भारत को चेतावनी, वेनेजुएला से तेल खरीदना बंद करे

संगठन ने ट्वीट किया, ''जर्मनी के पत्रकार बिली सिक्स को रिहा कर दिया गया. उन्होंने हर 15 दिन में उनसे अदालत में पेश होने को कहा है और मामले को लेकर मीडिया से बात करने पर प्रतिबंध लगाया है. हम पूर्ण स्वतंत्रता की मांग करते हैं.'' जर्मनी दूतावास के अनुसार लंबित कूटनीतिक प्रयासों से पहले दिसम्बर में सिक्स ने भूख हड़ताल भी की थी.

(इनपुटः भाषा)

Trending news