इस देश में COVID-19 की दूसरी लहर बरपा रही कहर, जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
Advertisement

इस देश में COVID-19 की दूसरी लहर बरपा रही कहर, जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

नए लॉकडाउन नियमों के अनुसार, सभी स्कूल जनवरी तक बंद रहेंगे और बच्चे तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पढ़ाई करेंगे. स्कूलों के अलावा, सभी कंपनियों को भी 'घर से काम' (work-from-home) करने या लंबी छुट्टियां देने की सलाह दी गई है. इस सेमी-लॉकडाउन में सैलून और गैर-व्यावसायिक दुकानों को भी 10 जनवरी तक बंद रखने के लिए कहा गया है.

फोटो- एएफपी

बर्लिन, जर्मनी: जर्मनी (Germany) को कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) ने जमकर प्रभावित किया है. लिहाजा महामारी के प्रसार को रोकने के लिए, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (Angela Merkel) ने बुधवार से देश में सेमी-लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है.

  1. जर्मनी में कोरोना की दूसरी लहर का कहर 
  2. चांसलर एंजेला मर्केल ने की सेमी-लॉकडाउन की घोषणा 
  3. स्‍कूल-सैलून बंद, कंपनियों को दी गई Work-from-Home की सलाह 

स्‍कूल भी रहेंगे बंद
मर्केल ने संक्रमणों के नए क्‍लस्‍टर्स मिलने के बाद मामलों में और बढ़ोतरी को रोकने के लिए बुधवार से स्कूलों और सभी गैर-जरूरी सेवाओं को बंद करने की घोषणा की है. इस फैसले में चांसलर को सभी तरह से समर्थन देने का आश्‍वासन देने वाले बवेरियन के प्रीमियर मार्कस सोएडर ने कहा, 'कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण से बाहर है.' 

नए लॉकडाउन नियमों के अनुसार, सभी स्कूल जनवरी तक बंद रहेंगे और बच्चे तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पढ़ाई करेंगे. स्कूलों के अलावा, सभी कंपनियों को भी 'घर से काम' (work-from-home) करने या लंबी छुट्टियां देने की सलाह दी गई है. इस सेमी-लॉकडाउन में सैलून और गैर-व्यावसायिक दुकानों को भी 10 जनवरी तक बंद रखने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: US में बना 1 दिन में सबसे ज्यादा Coronavirus मामलों का रिकॉर्ड, तेज हुई Vaccine वितरण की तैयारी

शराब पर भी प्रतिबंध 
इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके कारण बड़ा हंगामा हो गया है क्‍योंकि जर्मनी में क्रिसमस और सर्दियों के मौसम में शराब पीना काफी लोकप्रिय है. बता दें कि यह फैसला देश में पूरी तरह से अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के कुछ महीने बाद आया है. इस दौरान सारी हॉलीडे एक्टिविटीज को तत्काल बंद कर दिया गया है. पिछले ही हफ्ते देश की रोग नियंत्रण एजेंसी ने बढ़ते मामलों को देखकर चिंता जताई थी. 

इस मामले में मर्केल और क्षेत्रीय नेताओं ने अपने पॉलिसी पेपर में कहा है, 'क्रिसमस से पहले की अवधि में बढ़ती आवाजाही और इसके कारण होने वाले अतिरिक्त संपर्कों के चलते जर्मनी में संक्रमणों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. ऐसे में हेल्‍थ सिस्‍टम पर बढ़ते बोझ को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई करने की तत्काल जरूरत है.' 

LIVE TV

Trending news