लंदन: प्रेमी और प्रेमिका के रिश्तों पर दुनिया में कई फिल्में बनी हैं. प्रेम के विषय पर कई कविताएं, गीत और किताबे भी लिखी गई हैं. वहीं आपने पहली नजर के प्यार यानी लव एट फर्स्ट साइट के बारे में भी सुना होगा. इसी तरह कहा जाता है कि सच्चा प्यार तो सिर्फ किस्मत वालों को मिलता है. लेकिन तीन साल बाद अगर प्रेमी या प्रेमिका किसी को धोखा या धमकी दे तो भला इसमें किसका कसूर माना जाएगा. यहां ये जिक्र इसलिए क्योंकि प्रेम के इस रिश्ते पर एक बार फिर सवाल उठे हैं. 


'गे साइट' पर डाला था वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द सन में प्रकाशिक रिपोर्ट के मुताबिक हैरान करने वाला ये मामला ब्रिटेन में सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने लॉकडाउन के दौरान अपने कुछ वीडियो एक गे वेबसाइट में अपलोड कर दिए थे. अचानक एक दिन उसकी प्रेमिका की नजर उन वीडियो पर पड़ी तो उसने उन्हें वहां से रिकार्ड कर लिया. अब वहीं प्रेमिका उन वीडियोज को उसके बॉस को भेजने की धमकी दे रही है.


ये भी पढ़ें- UK Cornwall holiday home: 7 दिन स्टे का खर्च 74 लाख बताने से भड़के काउंसलर ने लगाई फटकार, जानें माजरा


VIDEO



 'लव गुरू' से बयां किया दर्द


परेशान प्रेमी ने जब एक लव कंसल्टेंट से सलाह मांगी तो मामला सामने आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेमी ने कहा, 'मैं 26 साल का हूं और मेरी गर्लफ्रेंड 24 साल की है. जब उसने पहली बार मेरे वीडियो देखे तो परेशान हुई. इससे पहले कि मैं उन्हें साइट से हटा पाता, उसने वो सभी क्लिप्स अपने फोन पर रिकार्ड कीं और अपने भाइयों के भेज दीं. मैंने उससे माफी मांगते हुए कहा कि ये वास्तव में बेवकूफी भरी हरकत थी.'


कंसल्टेंट की सलाह


अब सलाहकार ने परेशान प्रेमी को घबराने के बजाए हालात का मुकाबला करने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने कहा, 'आपकी प्रेमिका (Girlfriend) ने आपकी इजाजत के बिना वीडियो साझा किए हैं ऐसे में उस पर केस चल सकता है. उसकी ये हरकत गैरकानूनी है. किसी की भी अंतरंग तस्वीरों को बिना पूछे साझा करना या ऐसा करने की धमकी देना अपराध है. उसे ये बात समझाएं क्योंकि अगर वो आपसे सच्चा प्यार करती है तो भविष्य में ऐसा कुछ नहीं करेगी जिससे आपको तकलीफ हो. इसके बाद भी वो आपकी परेशानी न समझे तो आपके लिए अपने रिश्ते को तोड़ना ही सही रहेगा.'


LIVE TV