Lok Sabha Chunav 2024: भारत को सही ट्रैक पर ले जा रहे पीएम मोदी, ब्रिटेन को सीखने की जरूरत; बोला UK का थिंक टैंक
Advertisement
trendingNow12255003

Lok Sabha Chunav 2024: भारत को सही ट्रैक पर ले जा रहे पीएम मोदी, ब्रिटेन को सीखने की जरूरत; बोला UK का थिंक टैंक

Lok Sabha Chunav 2024: ब्रिटेन के थिंक टैंक ग्लोबल ब्रिटेन सेंटर ने पीएम मोदी की नीतियों की सराहना की है. थिंक टैंक ने कहा कि पीएम मोदी अपने देश को सही ट्रैक पर लेकर जा रहे हैं और इससे ब्रिटेन को भी काफी कुछ सीखने की जरूरत है. 

 

Lok Sabha Chunav 2024: भारत को सही ट्रैक पर ले जा रहे पीएम मोदी, ब्रिटेन को सीखने की जरूरत; बोला UK का थिंक टैंक

Global Britain Center on Lok Sabha Chunav 2024: ऐसे समय में जब देश लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है, तब ग्लोबल ब्रिटेन सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष अमनदीप भोगल पीएम मोदी के  मजबूत समर्थन में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान न केवल भ्रष्टाचार को कम किया है बल्कि भारत में सुशासन भी स्थापित किया है. यह दोनों ऐसी बातें हैं, जिन्हें ग्लोबल ब्रिटेन में दोबारा स्थापित करने की जरूरत है. 

भारत तेजी से पुरानी गलतियां सुधार रहा- अमनदीप भोगल

उन्होंने कहा कि नया भारत पुरानी गलतियों को तेजी से सही कर रहा है और इसी तरह हम प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व और सुशासन से काफी कुछ सीख सकते हैं. वे इन दोनों चीजों को तेजी से विस्तार से दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को उनसे यही सीखना चाहिए. बताते चलें कि ग्लोबल ब्रिटेन सेंटर एक थिंक टैंक है, जिसे भोगल ने कुछ साल पहले बोरिस जॉनसन के साथ मिलकर इस बात पर चर्चा करने के लिए स्थापित किया था कि ब्रेक्सिट के बाद ग्लोबल ब्रिटेन आगे कहां जाएगा. 

बीजेपी का घोषणापत्र बेहतरीन

इस साल भारत में 14 अप्रैल को पीएम मोदी की ओर से जारी चुनाव घोषणापत्र की सराहना करते हुए, भोगल ने कहा कि यह बेहतरीन है और प्रत्येक भारतीय के लिए समावेशी विकास प्रदान करता है, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि का ही क्यों न हो.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत ही समावेशी एजेंडा प्रस्तुत किया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया है, यह कानून बीजेपी शासित उत्तराखंड में पहले ही पारित हो चुका है. इसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता वाली समिति के सुझाव के आधार पर एक राष्ट्र एक चुनाव लागू करने का भी वादा किया गया है.

UNSC में स्थाई सदस्यता की कोशिश

पार्टी ने 'ग्लोबल साउथ की आवाज' के रूप में भारत की स्थिति को और मजबूत करने की कसम खाई है. इसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थायी सदस्यता और 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए काम करने का भी वादा किया है. अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने कहा है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. पार्टी ने अगले पांच साल तक मुफ्त राशन योजना जारी रखने का भी वादा किया है. 

समावेशी नीतियां तैयार कर रहे पीएम मोदी

भोगल ने कहा, चाहे आप डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया या मेक इन इंडिया को देखें, हर एक प्रमुख नीति पीएम मोदी के घोषणापत्र को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है. वे भारत में समावेशी विकास की राह आसान कर रहे हैं. वे केवल अल्पसंख्यक नीतियों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. वह यह भी कह रहे हैं, देखिए, 218 अन्य नीतियां हैं, लेकिन वे भी अल्पसंख्यकों के लिए हैं. इसलिए यह एक बहुत ही समावेशी विकास एजेंडा है.

(एजेंसी एएनआई) 

Trending news