ब्राजील पुलिस के अनुसार, इस बंदूकधारी ने दर्जनों लोगों को बंधक बना दिया. साथ ही यात्री बस में आग लगाने की धमकी दी.
Trending Photos
रियो: ब्राजील के शहर रियो डि जेनेरियो में एक बंदूकधारी ने एक बस में 37 लोगों को बंधक बना लिया. इस बस से चार लोगों को छुड़ा लिया गया है. जब इस बंदूकधारी को समझाने का प्रयास सफल नहीं हुआ तो पुलिस के स्नाइपर ने उसे ढेर कर दिया.
बंदूकधारी ने इस बस को एक ब्रिज पर रोक रखा था. ये ब्रिज रियो डि जेनेरियो को निटेरोइ सिटी से जोड़ता है. बंधक बनाने वाला खु को पुलिसवाला बताया था, हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
ब्राजील पुलिस के अनुसार, इस बंदूकधारी ने दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया. साथ ही यात्री बस में आग लगाने की धमकी दी. पुलिस के अनुसार उन्होंने बंदूकधारी के साथ बातचीत की, उसे आत्मसमर्पण के लिए मनाया गया, लेकिन वह नहीं माना. पुलिस सोमवार सुबह साढ़े 5 बजे से उससे बातचीत कर रही है.