Fact Check Congo Rocks Electricity: अफ्रीका में चट्टानों से पैदा हो रही बिजली? दावा- बल्‍ब जला सकते हैं; साइंट‍िस्‍ट ने कही ये बात
topStories1hindi1545984

Fact Check Congo Rocks Electricity: अफ्रीका में चट्टानों से पैदा हो रही बिजली? दावा- बल्‍ब जला सकते हैं; साइंट‍िस्‍ट ने कही ये बात

South Africa News: अफ्रीकी देश कांगो का एक वीडियो वायरल (Congo Viral Video) हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा कि चट्टानों की टक्‍कर इतनी बिजली कर सकती है कि पूरे इलाके को रोशन कर दे. आप भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह जाएंगे.

 

Fact Check Congo Rocks Electricity: अफ्रीका में चट्टानों से पैदा हो रही बिजली? दावा- बल्‍ब जला सकते हैं; साइंट‍िस्‍ट ने कही ये बात

Electricity being generated from rocks: इतिहास की किताबों में आपने पढ़ा होगा कि प्राचीन काल में पत्थरों की रगड़ से आग पैदा की जाती थी. आज माचिस होने के बावजूद देश में आज भी कई जगह हवन की अग्नि प्रज्जवलित करने के लिए सदियों पुराना तरीका अपनाया जाता है. यज्ञ के लिए लकड़ी के बने यंत्र से आग उत्पन्न करने के लिए जिस यंत्र का इस्तेमाल करते हैं उसे अरणी कहा जाता है. भारत में पहले हर काम के लिए आग जलाने के लिए यही तरीका अपनाया जाता था. हाल ही में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने भी इसी पद्धति के जरिए अग्नि की ज्वाला प्रज्वलित की तो उसकी चर्चा भी देशभर में हुई थी. आवश्यकता अविष्कार की जननी है ऐसी कहावतों के बीच अफ्रीका महाद्वीप के एक देश कांगो में अजीबोगरीब दावा किया जा रहा है.


लाइव टीवी

Trending news