एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दोपहर दो बजे के बाद हवाईअड्डे की सुरक्षा और कड़ी कर दी. टर्मिनल एक के प्रस्थान हॉल तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
Trending Photos
हांगकांग: हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (एचकेआईए) पर हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के उतरने के बाद अधिकारियों ने सोमवार को शहर से बाहर जाने वाली सभी फ्लाइट को पूरे दिन के लिए निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं. साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हालांकि, आने वाली फ्लाइटें जो हवा में हैं, उन्हें उतरने की इजाजत दे दी गई है.
सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा है, जिसके चलते दुनिया के सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों में से एक हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लगातार चौथे दिन प्रदर्शन जारी रहे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दोपहर दो बजे के बाद हवाईअड्डे की सुरक्षा और कड़ी कर दी. टर्मिनल एक के प्रस्थान हॉल तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
एक घंटे बाद हजारों प्रदर्शनकारी आगमन हॉल में इकट्ठा हुए और वहां बैठ गए. रविवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव की घटनाएं त्सिम शा त्सूई, शाम शुई पो, क्वई चुंग और कॉजवे बे सहित कई जिलों में देखने को मिली.