अचानक विमान में आई खराबी, बीच समंदर में उतारना पड़ा जहाज
Advertisement
trendingNow1933589

अचानक विमान में आई खराबी, बीच समंदर में उतारना पड़ा जहाज

ट्रांसएयर के पायलट जब होनोलूलू वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने इंजन में खराबी की सूचना दी थी.

Photo: Getty Images

होनोलूलू: अमेरिका के हवाई द्वीप में तट से दूर प्रशांत महासागर में एक मालवाहक विमान को शुक्रवार तड़के आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा. इसमें सवार दोनों लोगों को बचा लिया गया है.

संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

पायलटों ने दी थी इंजन में खराबी की सूचना

ट्रांसएयर उड़ान संख्या 810 के पायलटों ने इंजन में खराबी की सूचना दी थी और जब वे होनोलूलू वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे कि तभी उन्हें विवश होकर बोइंग 737 मालवाहक विमान को पानी में उतारना पड़ा.

अमेरिकी तट रक्षक बल की लेफ्टिनेंट कमांडर केरिन एवलिन ने एक ई-मेल के जरिए बताया कि उन्हें रात को एक बजकर 40 मिनट पर एक अंतर-द्वीप मालवाहक विमान के पानी में गिरने की खबर मिली. इसके लगभग एक घंटे बाद, तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर में मौजूद बचाव दल के लोगों ने पानी में विमान का मलबा और दो लोगों को देखा.

एवलिन ने बताया कि एक व्यक्ति को हेलीकॉप्टर के जरिए क्वींस मेडिकल सेंटर ले जाया गया जबकि होनोलूलू अग्निशमन विभाग ने दूसरे अन्य व्यक्ति को बचा लिया. विमान में सवार दोनों व्यक्ति स्वस्थ हैं. दोनों पायलटों की पहचान नहीं बताई गई है.

गंभीर हालत में पायलट

क्वीन्स के अधिकारियों ने बताया कि 58 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर हालत में सघन चिकित्सा कक्ष में है. वहीं, एक नाव 50 साल के एक अन्य व्यक्ति को लेकर तट पर पहुंची और उसे भी अस्पताल ले जाया गया. व्यक्ति बुरी तरह घायल है और उसके सिर में चोट लगी है.

Trending news