WHO ने बताया- आखिर कब तक पूरी तरह खत्म होगा Coronavirus
कोरोना वायरस (CoronaVirus) से आजादी कब मिलेगी? विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस ‘वैश्विक’ सवाल का जवाब देने का प्रयास किया है.
जिनेवा: कोरोना वायरस (CoronaVirus) से आजादी कब मिलेगी? विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस ‘वैश्विक’ सवाल का जवाब देने का प्रयास किया है. WHO प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि दो वर्षों से भी कम समय में कोरोना महामारी खत्म हो सकती है.
टेड्रोस ने कहा कि महामारी ने हमें यह याद दिलाया है कि स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था अविभाज्य है. उन्होंने कोरोना से निपटने में लॉकडाउन जैसे उपायों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिली, लेकिन यह दीर्धकालीन उपाय नहीं है. प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, समुदाय और राष्ट्र को अपने जोखिम के स्तर के आधार पर निर्णय लेने होंगे.
ये भी पढ़ें: किसके लिए सबसे अधिक फायदेमंद साबित हुआ Coronavirus, पढ़ें क्या कहती है यह रिपोर्ट
VIDEO
WHO प्रमुख ने आगे कहा कि 1918 में सामने आया स्पेनिश फ्लू दो वर्षो में समाप्त हो गया था. कोरोना से मुकाबले के लिए यदि दुनिया एकजुट रहती है और वैक्सीन तैयार हो जाती है, तो यह महामारी दो साल से कम समय में खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा, ‘मौजूदा टूल्स का बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करके और नए टूल्स जैसे कि वैक्सीन प्राप्त करने के बाद हम दो साल के भीतर कोरोना से आजाद हो सकते हैं’.
दक्षिण अफ्रीका में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों पर बोलते हुए टेड्रोस ने कहा कि यह ‘हत्या’ से कम नहीं है. उन्होंने कहा, ‘किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार अस्वीकार्य है, लेकिन पीपीई से जुड़ा भ्रष्टाचार मेरे लिए किसी हत्या से कम नहीं है. क्योंकि अगर स्वास्थ्य कर्मचारी पीपीई के बिना काम करते हैं, तो हम उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं. इस पर तत्काल लगाम लगाई जानी चाहिए. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में मास्क और पीपीई से जुड़ा एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने कहा कि 1918 में जब स्पेनिश फ्लू फैला था, तब की तुलना में आज हमारे पास तकनीक है और संपर्क के ज्यादा तरीके हैं. ऐसे में वायरस के तेजी से फैलने की पूरी आशंका है. लेकिन यदि हम मौजूदा संसाधनों का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करते हैं और वैक्सीन मिल जाती है, तो स्पेनिश फ्लू की तरह दो साल से कम समय में हमें कोरोना से आजादी मिल सकती है.