रूस के हमले में इस शहर के मेयर की मौत, भीषण गोलीबारी में चली गई जान
Advertisement
trendingNow11117375

रूस के हमले में इस शहर के मेयर की मौत, भीषण गोलीबारी में चली गई जान

Hostomel Mayor Killed By Russian Army: यूक्रेन के लिए बुरी खबर है. रूसी सेना के हमले में होस्टोमेल के मेयर की मौत हो गई है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में राजधानी कीव पर भी बड़ा हमला हो सकता है.

रूस के हमले में इस शहर के मेयर की मौत, भीषण गोलीबारी में चली गई जान

कीव: रूस की सेना (Russian Army) के हमले में यूक्रेन (Ukraine) में होस्टोमेल के मेयर (Mayor Of Hostomel) यूरी प्रिलिप्को की मौत हो गई है. भीषण गोलीबारी में मेयर की जान चली गई. रूस की सेना ने होस्टोमेल पर हमला किया, जिसमें होस्टोमेल के मेयर नहीं बच पाए. मेयर की मौत के बाद शहर में हड़कंप मच गया है.

यूक्रेन-रूस के बीच भीषण युद्ध जारी

बता दें कि यूक्रेन की सेना मास्को समर्थित पूर्वी क्षेत्र डोनबास में रूसी सैनिकों के साथ भारी लड़ाई में जुटी हुई है. यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने कहा कि डोनबास के दो विद्रोही शहर जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को एक सैन्य अभियान की घोषणा की थी, वहां यूक्रेन की सेना लड़ रही है.

ये भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन के 4 शहरों में किया सीजफायर का ऐलान, फ्रांस के राष्‍ट्रपति ने की थी अपील

कीव के पास इकट्ठा हुई रूस की सेना

यूक्रेन के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि रूस ने कीव के पास के गांवों और कस्बों में बड़ी संख्या में सैनिकों को इकट्ठा कर दिया है और अगले कुछ दिनों में रूस की सेना कीव पर कब्जा कर लेगी. उक्रेइंस्का प्रावदा ने बताया कि यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार वादिम डेनिसेंको ने रविवार रात सरकारी यूक्रेनी टीवी से बात करते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में एक महत्वपूर्ण लड़ाई होने की उम्मीद है.

कीव पर कब्जा करना चाहती है रूसी सेना

उन्होंने कहा कि गोला-बारूद और रूसी सैनिकों की एक बड़ी संख्या कीव में इकट्ठी हो रही है. हम समझते हैं कि कीव के लिए लड़ाई एक महत्वपूर्ण लड़ाई है जो आने वाले दिनों में लड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें- कीव की तरफ बढ़ रहीं दुश्‍मन की सेनाएं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने जारी किया नया वीडियो

एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले कीव से लगभग 26 किलोमीटर दूर इरपिन शहर से एक निकासी मार्ग पर मोर्टार दागे जाने से एक मां और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर, खारकीव में एक शख्स की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए, जबकि रूसी हवाई हमलों में एक रिहायशी बिल्डिंग पर हमला हुआ.

LIVE TV

Trending news