प्रवासियों को रोकने के लिए सीमा पर सेना तैनात करेगा हंगरी
Advertisement

प्रवासियों को रोकने के लिए सीमा पर सेना तैनात करेगा हंगरी

हंगरी ने प्रवासियों के आने के संकट को देखते हुए अपनी दो काउंटियों में आपातकाल घोषित कर दिया है और इस कदम से अब सर्बिया से सटी सीमा पर प्रवासियों को रोकने के लिए सेना तैनात की जा सकेगी।

प्रवासियों को रोकने के लिए सीमा पर सेना तैनात करेगा हंगरी

बुडापेस्ट : हंगरी ने प्रवासियों के आने के संकट को देखते हुए अपनी दो काउंटियों में आपातकाल घोषित कर दिया है और इस कदम से अब सर्बिया से सटी सीमा पर प्रवासियों को रोकने के लिए सेना तैनात की जा सकेगी।

आपातकाल के बाद प्रशासन को संकट से निपटने के लिए अधिक ताकत मिल जाती है। अब प्रशासन सड़कों को बंद कर सकेगा और सार्वजनिक संस्थानों के काम की सीमा तय कर सकेगा। इससे शरण मांगने की कानूनी प्रक्रिया भी तेज हो जाती है।

तकनीकी तौर पर देखा जाए तो सेना की तैनाती के लिए संसद की मंजूरी चाहिए। बहरहाल, सीमा पर मौजूद एपी के संवाददाताओं ने वहां पहले ही बड़ी संख्या में सशस्त्र सैनिकों को वाहनों और कुत्तों के साथ देखा।

आपातकाल घोषित होने के बाद सख्त कानून अमल में आ जाएंगे जिसका मकसद देश में शरण मांगने वालों को प्रवेश करने से रोकना है।

हंगरी के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह सर्बिया की सीमा पर स्थित सात क्रासिंग को बंद कर दिया था। इस साल अब तक करीब दो लाख प्रवासी हंगरी में प्रवेश कर चुके हैं।

 

Trending news