भूकंप प्रभावित अफगानिस्तान और पाकिस्तान की मदद को तैयार आईएमएफ : लैगार्डे
Advertisement

भूकंप प्रभावित अफगानिस्तान और पाकिस्तान की मदद को तैयार आईएमएफ : लैगार्डे

इस सप्ताह अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आए जबर्दस्त भूकंप के बाद आईएमएफ ने राहत और पुनर्वास के प्रयासों में दोनों देशों की मदद की पेशकश की है। भूकंप के कारण 300 से अधिक लोग मारे गए हैं।

भूकंप प्रभावित अफगानिस्तान और पाकिस्तान की मदद को तैयार आईएमएफ : लैगार्डे

वॉशिंगटन : इस सप्ताह अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आए जबर्दस्त भूकंप के बाद आईएमएफ ने राहत और पुनर्वास के प्रयासों में दोनों देशों की मदद की पेशकश की है। भूकंप के कारण 300 से अधिक लोग मारे गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लैगार्डे ने कहा, ‘भूकंप से प्रभावित लोगों और खासतौर पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना जाहिर करना चाहूंगी जिसने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों को बुरी तरह से प्रभावित किया है।’ उन्होंने कहा, ‘उन इलाकों में जल्द-से-जल्द राहत मुहैया कराना और इस त्रासदी में जीवित बचे लोगों की सुरक्षा एवं सलामती सुनिश्चित करना ही फिलहाल चिंता का विषय है।’ लैगार्डे ने कहा कि आईएमएफ अफगानिस्तान और पाकिस्तान का समर्थन करना जारी रखेगा और इस त्रासदी की घड़ी में उनकी मदद को तत्पर खड़ा है। पाकिस्तान में इस जोरदार भूकंप में मरने वालों की संख्या कल तक बढ़कर 250 हो गई और 1,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान में अधिकारियों ने 115 लोगों के मरने और सैकड़ों लोग घायल होने की पुष्टि की है।

Trending news