अमेरिका के इस शहर में हर आदमी पर होगी पुलिस की नजर, तैनात होंगे ‘रोबोकॉप’
Advertisement

अमेरिका के इस शहर में हर आदमी पर होगी पुलिस की नजर, तैनात होंगे ‘रोबोकॉप’

निगरानी के लिए ऐसे स्थानों को शामिल किया गया है जहां पुलिस लगातार नजर नहीं रख पाती है. 

हंटिंगटन पार्क के सिटी हॉल में मंगलवार को इस उपकरण को लगाया जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक शहर में सार्वजनिक जगहों पर नजर रखने के लिए ‘रोबोकॉप’ यानि रोबोट पुलिस की तैनाती की जाएगी. ‘केटीएलए’ चैनल की खबर के मुताबिक लॉस एंजिलिस से दक्षिण में 10 किलोमीटर दूर 50,000 आबादी वाले शहर हंटिंगटन पार्क में निगरानी के लिए ‘एचपी रोबोकॉप’ उपकरण को स्थापित किया जाएगा. 

खबर के मुताबिक, पार्क, शहर की इमारतों और कॉरिडोर जैसे इलाकों की निगरानी के लिए इसमें 360 डिग्री एचडी वीडियो फुटेज का इस्तेमाल होगा. निगरानी के लिए ऐसे स्थानों को शामिल किया गया है जहां पुलिस लगातार नजर नहीं रख पाती है. खबर में कहा गया कि हंटिंगटन पार्क के सिटी हॉल में मंगलवार को इस उपकरण को लगाया जाएगा. 

Trending news