भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के राजदूतों ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
Advertisement

भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के राजदूतों ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

नीदरलैंड में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के राजदूतों ने यहां आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

फाइल फोटो.

द हेग: नीदरलैंड में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के राजदूतों ने यहां आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बता दें कि मुखर्जी का सोमवार शाम निधन हो गया था वह 84 वर्ष के थे.

बयान में कहा गया कि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन यहां बांग्लादेश और भारतीय दूतावास ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को किया था.

भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार नीदरलैंड में भारतीय राजदूत वेणु राजामनि, बांग्लादेश के राजदूत एम रियाज हमीदुल्ला और श्रीलंका के राजदूत सुमित नाकंदाला ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया.

द हेग नगर पालिका के पूर्व उप महापौर राबिन एस बलदेवसिंह भी इस आयोजन में शामिल हुए और उन्होंने भी सभा को संबोधित किया.

बयान में कहा गया कि वक्ताओं ने मानवता, न्याय, लोकतंत्र और दक्षिण एशियाई सहयोग में मुखर्जी के अपार योगदान को याद किया और उनकी सराहना की.

बयान में कहा गया कि ‘कॉमन फंड फॉर कमोडिटीज’ के प्रबंध निदेशक एवं नीदरलैंड में बांग्लादेश के पूर्व राजदूत शेख मोहम्मद बेलाल ने भी मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Trending news