'बबार्द हो रहे' पड़ोसी देशों को लेकर भारत ने कहा, जो वादा किया है, उसे निभाएंगे और आपको बेहतर बनाएंगे
topStories1hindi488461

'बबार्द हो रहे' पड़ोसी देशों को लेकर भारत ने कहा, जो वादा किया है, उसे निभाएंगे और आपको बेहतर बनाएंगे

सुषमा स्वराज ने कहा, आतंकवादी जिस नफरत की विचारधारा को प्रसारित करना चाहते हैं, उसकी हमारे समाज में कोई जगह नहीं है.

'बबार्द हो रहे' पड़ोसी देशों को लेकर भारत ने कहा, जो वादा किया है, उसे निभाएंगे और आपको बेहतर बनाएंगे

समरकंद (उज्बेकिस्तान): भारत ने रविवार को कहा कि वह अफगानिस्तान के आर्थिक पुन:निर्माण और युद्धग्रस्त क्षेत्र में ‘‘अफगान नीत, अफगान स्वामित्व वाली एवं अफगान नियंत्रित” शांति एवं सामंजस्य की समावेशी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. यहां ऐतिहासिक भारत-मध्य एशिया संवाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के पक्ष को रखा जो आतंकवाद से बर्बाद देशों तक संपर्क बढ़ाने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान देता है. स्वराज ने संवाद के पहले सत्र में कहा, “मैं खासकर यह बताना चाहती हूं कि हमारा क्षेत्र आतंकवाद के गंभीर खतरों का सामना कर रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news