NSG: रूस, अमेरिका और ब्रिटेन समेत सभी ने भारत का किया समर्थन, फिर चीन ने लगाया रोड़ा
topStories1hindi494529

NSG: रूस, अमेरिका और ब्रिटेन समेत सभी ने भारत का किया समर्थन, फिर चीन ने लगाया रोड़ा

अमेरिका और रूस सहित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य स्थायी सदस्यों ने भारत के परमाणु अप्रसार रिकॉर्ड को देखते हुए उसकी एनएसजी सदस्यता का समर्थन किया है.

NSG: रूस, अमेरिका और ब्रिटेन समेत सभी ने भारत का किया समर्थन, फिर चीन ने लगाया रोड़ा

बीजिंग: चीन ने गुरुवार को कहा कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता पाने के लिए भारत को परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर दस्तखत करने होंगे. उसने यह भी कहा कि एनएसजी में भारत के प्रवेश के लिए ‘‘धैर्यपूर्वक वार्ता’’ की जरूरत है, क्योंकि परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर दस्तखत नहीं करने वाले देशों को इस समूह में शामिल करने की परंपरा नहीं है. चीन 48 सदस्यीय एनएसजी में भारत के प्रवेश का विरोध इस आधार पर कर रहा है कि भारत ने एनपीटी पर दस्तखत नहीं किए हैं. हालांकि, अमेरिका और रूस सहित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य स्थायी सदस्यों ने भारत के परमाणु अप्रसार रिकॉर्ड को देखते हुए उसकी एनएसजी सदस्यता का समर्थन किया है.


लाइव टीवी

Trending news