जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत 20वें नंबर पर
Advertisement

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत 20वें नंबर पर

वर्ष 2017 के जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) में भारत 20वें नंबर पर है जो इस बात को रेखांकित करता है कि भारत जैसा देश नवीकरणीय उर्जा और उर्जा दक्षता के क्षेत्रों में ‘बड़े प्रयास’ कर रहा है।

मराकेश : वर्ष 2017 के जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) में भारत 20वें नंबर पर है जो इस बात को रेखांकित करता है कि भारत जैसा देश नवीकरणीय उर्जा और उर्जा दक्षता के क्षेत्रों में ‘बड़े प्रयास’ कर रहा है।

ऐतिहासिक पेरिस समझौते के हाल ही में लागू होने के बाद ताजा सीसीपीआई में नवीकरणीय उर्जा और सकारात्मक विकास में तेजी की पुष्टि होती है। यह रिपोर्ट जर्मनवाच एंड क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क यूरोप ने प्रकाशित की है। इसमें कहा गया है कि वैश्विक पैमाने पर ये उत्साहवर्धक कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन जरूरी उर्जा क्रांति होनी अभी बाकी है।

जलवायु नीति के संबंध में इसमें कहा गया है कि भारत, स्वीडन, लग्जमबर्ग, नार्वे और जर्मनी ने इस मामले में अपनी नीति बरकरार रखी है।

Trending news