भारतीय ने पेश की ईमादारी की मिसाल, दुबई में मिला सोने और कैश से भरा बैग वापस किया
Advertisement

भारतीय ने पेश की ईमादारी की मिसाल, दुबई में मिला सोने और कैश से भरा बैग वापस किया

अल कुसैस पुलिस स्टेशन के निदेशक ब्रिगेडियर यूसुफ अब्दुल्लाह सलीम अली अदीदी ने रेतेश जेम्स गुप्ता (Ritesh James Gupta) को पुरस्कृत किया और कम्यूनिटी और पुलिसिंग के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बनने पर उनकी प्रशंसा की. 

भारतीय ने पेश की ईमादारी की मिसाल, दुबई में मिला सोने और कैश से भरा बैग वापस किया

दुबई: एक भारतीय नागरिक (Indian citizen) को 14 हजार डॉलर कैश और 2 लाख दिरहम कीमत के सोने से भरा बैग मिला लेकिन उसने उसे पुलिस को लौटा दिया. दुबई पुलिस (Dubai Police) ने इसके लिए भारतीय नागरिक को पुरस्कृत किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए भारतीय ने बैग वापस कर दिया.

  1. भारतीय ने एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा की 
  2. दुबई पुलिस ने इसके लिए भारतीय नागरिक को पुरस्कृत किया
  3. बैग मालिक की खोज की जा रही है

अल कुसैस पुलिस स्टेशन के निदेशक ब्रिगेडियर यूसुफ अब्दुल्लाह सलीम अली अदीदी (Brigadier Yusuf Abdullah Salim Ali Adidi) ने रेतेश जेम्स गुप्ता (Ritesh James Gupta) को पुरस्कृत किया और कम्यूनिटी और पुलिसिंग के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बनने पर उनकी प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का दावा, 'मोदी ने Coronavirus को लेकर किए गए काम के लिए मेरी सराहना की'

पुलिस ने बैग उसके मालिक को लौटा दिया या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है. बैग मालिक की खोज की जा रही है. (इनपुट आईएएनएस)

 

Trending news