सिंगापुर: महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में भारतीय इंजीनियर को जेल
Advertisement

सिंगापुर: महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में भारतीय इंजीनियर को जेल

सिंगापुर में महिला के साथ छेड़खानी के मामले में 33 वर्षीय एक भारतीय इंजीनियर को तीन सप्ताह की जेल की सजा दी गई है.

आरोपी ने 23 वर्षीय एक महिला को कई बार गलत तरीके से छूने की बात स्वीकार की है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सिंगापुर: सिंगापुर में महिला के साथ छेड़खानी के मामले में 33 वर्षीय एक भारतीय इंजीनियर को तीन सप्ताह की जेल की सजा दी गई है. मामला पिछले साल का है. स्थानीय समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, प्रभु नटराजन ने पिछले साल 23 वर्षीय एक महिला को कई बार गलत तरीके से छूने की बात स्वीकार की है. समाचार पत्र के अनुसार प्रभु और पीड़िता ने पिछले साल 21 नवंबर को शाम पांच बजकर 45 मिनट पर बस पकड़ी थी.

यह भी पढ़ें- सिंगापुर में भारतीय व्यवसायी को जेल, नर्स के साथ छेड़छाड़ का आरोप

महिला जब उसके साथ वाली सीट पर बैठी तब उसने पहली बार उसे गलत तरीके से छुआ. इसके बाद महिला का पीछा करते हुए वह चाउ चू कांग एवेन्यू 3 स्थित अपार्टमेंट ब्लॉक 290 की लिफ्ट में गया और वहां फिर से महिला को गलत तरीके से छुआ. अदालत ने पांच साल पहले भी एक मामले में नटराजन पर 2,500 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाया था.

अर्पाटमेंट में सो रही एक युवती को परेशान करने के इरादे से उसने खिड़की से घर के अंदर हाथ डाला था. महिला के उठने पर वह भाग गया था. 

Trending news