ऑस्ट्रेलिया: 'ऑनलाइन डेट' पर लड़की से मिलने गए भारतीय छात्र की हत्या
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया: 'ऑनलाइन डेट' पर लड़की से मिलने गए भारतीय छात्र की हत्या

आरोपी महिला को मेलबर्न मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और अगले सप्ताह पेश होने के आदेश के साथ रिमांड पर भेज दिया गया.

आरोपी महिला को मेलबर्न मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

केनबरा: यहां अपनी ऑनलाइन महिला मित्र से मिल कर लौट रहे 25 वर्षीय भारतीय छात्र की हत्या कर दी गई. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, मौलिन राठोड़ (25) सोमवार रात सनबरी में रोज कोर्ट में 19 वर्षीय एक महिला से मिलने गए थे. समाचार पत्र एज के अनुसार, बाद में वहां आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया जहां राठोड़ बुरी तरह घायल पड़ा था.  उसे अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद मंगलवार रात उसकी मौत हो गई. अकेले रह रही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर जान बूझ कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज किया गया है. 

उस पर लगे आरोपों की समीक्षा की जाएगी जिन्हें और गंभीर करके हत्या में बदले जाने की संभावना है.आरोपी महिला को मेलबर्न मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और अगले सप्ताह पेश होने के आदेश के साथ रिमांड पर भेज दिया गया. राठोड़ के मित्र लवप्रीत सिंह ने कहा कि राठोड़ चार साल पहले पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया आया था और अकाउंट में परास्नातक कर रहा था.

सिंह ने कहा कि राठोड़ अपने माता-पिता की एकलौती संतान था.  उन्होंने कहा कि उसकी अचानक मौत होने से उनकी जिंदगी तहस-नहस हो गई है. उन्होंने कहा, "उसके माता-पिता सदमे में हैं. वह बहुत विनम्र व्यक्तित्व वाला था और मेहनत से पढ़ाई कर रहा था. "सिंह ने कहा कि राठोड़ के दोस्त उसके शव को भारत वापस भेजने के लिए रुपयों की व्यवस्था कर रहे हैं. 

Trending news