यूक्रेन से इस भारतीय छात्र ने लौटने से किया इनकार, इमोशनल कर देगी वजह
Advertisement
trendingNow11111034

यूक्रेन से इस भारतीय छात्र ने लौटने से किया इनकार, इमोशनल कर देगी वजह

Indian student rufused to leave ukraine: ऋषभ कौशिक ने ये भी कहा, 'कई डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे हैं. मैं अपने डॉगी के साथ बंकर में हूं. जिसे मैंने खारकीव से रेस्क्यू किया था इसलिए उसे साथ ही लाऊंगा.' 

फोटो: (सोशल मीडिया)

कीव: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले का आज पांचवा दिन है. दोनों तरफ से जारी भीषण युद्ध (Ukraine ) के बीच भारत सरकार यूक्रेन में पढ़ने गए सभी भारतीय छात्रों को निकालने के लिए लगातार काम कर रही है. अब तक सैकड़ों मेडिकल छात्रों की वतन वापसी हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने मंत्रियों को विदेश भेजने का ऐलान किया है. इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक भारतीय छात्र ऐसा भी है जिसने देश वापस आने से इनकार कर दिया है. 

  1. यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्र की मांग
  2. 'पेट को साथ लाने की दी जाए इजाजत'
  3. खारकीव से रेस्क्यू करने का दिया हवाला

डॉगी के प्रेम में जान की परवाह नहीं

दरअसल खारकीव यूनिवर्सिटी ऑफ रेडियो इलेक्ट्रॉनिक्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर छात्र ऋषभ कौशिक ने अपने कुत्ते को अकेले छोड़कर भारत लौटने से इनकार कर दिया है. ऋषभ का कहना है कि उनके पेट डॉगी मलिबू को अकेला छोड़कर आना उनके लिए संभव नहीं है. सोशल मीडिया पर ऋषभ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऋषभ को इस बारे में बात करते सुना जा सकता है. इसमें ऋषभ ने बताया है कि कैसे यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास और दिल्ली में केंद्र की एनीमल क्वारंटाइन और सर्टिफिकेट सर्विस उन्हें रोक रही है.

ये भी पढ़ें- US VISA: यूक्रेन-रूस जंग के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला, भारत के लिए किया ये ऐलान

खार्कीव से रेस्क्यू किया था

अपने वीडियो में ऋषभ कौशिक ने ये भी कहा है कि उनसे कई दूसरे डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे हैं. वो अपने डॉगी के साथ बंकर में छिपे हैं. उनका कहा है कि इस डॉगी को उन्होंने पिछले साल खारकीव से रेस्क्यू किया था इसलिए वो उसे अपने साथ ही लाएंगे. वहीं उन्होंने और भी कुछ चिंता जताते हुए राहत की मांग की है.

ये भी पढ़ें- युद्ध के बीच यूक्रेन में पैदा हो गया है ये दूसरा बड़ा खतरा, WHO ने जताई आशंका

देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- व्लादिमीर पुतिन की जिद भारत को पहुंचाएगी सबसे ज्यादा नुकसान, जानिए क्या होगा असर
LIVE TV

Trending news