सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश में अजान पर फैसला, कम होगी लाउडस्पीकर की आवाज?
बड़ी संख्या में लोगों को मस्जिद के लाउडस्पीकर की तेज आवाज से परेशानी हो रही है. इंडोनेशिया की सर्वोच्च मुस्लिम क्लेरिकल काउंसिल इस मामले पर फैसला ले सकती है.
- इंडोनेशिया की 80 फीसदी से ज्यादा आबादी है मुस्लिम
- इंडोनेशिया में रहते हैं लगभग 27 करोड़ लोग
- लाउडस्पीकर की वजह से ध्वनि प्रदूषण
Trending Photos

जकार्ता: दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम (Muslim) बहुल देश में जनता की चिंताओं और शिकायतों के बाद, इंडोनेशिया (Indonesia) की सर्वोच्च मुस्लिम क्लेरिकल काउंसिल (Muslim Clerical Council) ने मस्जिदों (Mosques) में लाउडस्पीकर (Loudspeaker) के इस्तेमाल पर गाइडलाइंस की समीक्षा करने का फैसला किया है.