Iran Attack: पाकिस्तान के पड़ोस में बड़ा अटैक! यहां न्यूक्लियर प्रोजेक्ट पर तेजी से हो रहा है काम
Isfahan Military Factory Blast: इस्फहान (Isfahan) में हुए बड़े धमाके से पूरा ईरान (Iran) सख्ते में है. अमेरिका की पाबंदियों के बावजूद ईरान अपने न्यूक्लियर प्रोजेक्ट (Nuclear Project) पर तेजी से काम कर रहा है.
Trending Photos

Attack In Iran: ईरान (Iran) में सेना की फैक्ट्री के पास जोरदार धमाका (Blast) हुआ है. इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन ईरान इसे बड़ा हमला बता रहा है. ईरान के इस्फहान (Isfahan) में हुआ ये धमाका ईरान की सरकार का नया सिरदर्द बन गया है. रविवार को ईरान के इस्फहान में सेना की फैक्ट्री में अचानक भीषण धमाका हुआ है. ईरानी सरकार ने रविवार को बताया कि यह धमाका ‘असफल’ ड्रोन हमले (Drone Attack) के कारण हुआ है. ईरान में एक दूतावास पर भी हाल में हमला हुआ था. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.