समयसीमा से आगे निकल सकती है ईरान को लेकर परमाणु वार्ता
Advertisement

समयसीमा से आगे निकल सकती है ईरान को लेकर परमाणु वार्ता

ईरान और कुछ बडी महाशक्तियों ने रविवार को अपनी गहन बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि ऐतिहासिक परमाणु करार करने की तेजी से पास आती समयसीमा तक काम पूरा नहीं होने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें बड़े मतभेदों को दूर करने के लिए और जूझना पड़ रहा है।

समयसीमा से आगे निकल सकती है ईरान को लेकर परमाणु वार्ता

वियना : ईरान और कुछ बडी महाशक्तियों ने रविवार को अपनी गहन बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि ऐतिहासिक परमाणु करार करने की तेजी से पास आती समयसीमा तक काम पूरा नहीं होने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें बड़े मतभेदों को दूर करने के लिए और जूझना पड़ रहा है।

वियना में अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार की समयसीमा से कुछ दिन ज्यादा ही लगेंगे और ईरान का कहना है कि लंबे विस्तार पर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि इस बीच ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ को परामर्श के लिए तेहरान लौटना है। हालांकि अमेरिका ने कहा कि यह चिंता की बात नहीं है।

ब्रिटिश विदेश मंत्री फिलिप हैमंड ने कहा कि वह अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी और अन्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत में शामिल हुए हैं। हैमंड ने कहा, ‘हमारे सामने अब भी बड़ी चुनौतियां हैं।’

Trending news